गाडरवारा ।आज आम आदमी पार्टी विधानसभा गाडरवारा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया गया आम आदमी पार्टी द्वारा श्रीमती रीना लमानिया को विधानसभा गाडरवारा का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया । गाडरवारा कॉर्डिनेटर,जिलाध्यक्ष बाबूलाल की उपस्थिति में कार्यक्रम शिवांगन (डमरूघाटी) में आयोजित किया गया।उपस्थित सदस्यों को 10 बलंटियार मैपिंग फॉर्म दिए गए । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए हर बूथ तक अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ना ।आज के कार्यक्रम में जिला सचिव नरेश भार्गव ,पूर्व जिला सचिव एस एल पटेल,सुरेश ठाकुर,प्रेमनारायण कौरव ,सुरेश ठाकुर,विजय आहूजा, मुरारीलाल श्रीवास्तव, श्रीमती आश्रिता पाठक,श्रीमती दीप्ती दुबे,परसोत्तम कौरव,(पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी)चंद्रभान केवट,अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

previous post