मोगली बाल त्सव पर होंगी विविध प्रतियोगिताएँ
गाडरवारा। स्कूली विधार्थियो में पर्यावरण के प्रत्ति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मोगली बाल उत्सव 2022 के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। तत्संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त से शुरू होकर 18 अगस्त तक शाला स्तर पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 6 सितंबर को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर कनिष्ठ वर्ग, 8 सितंबर को कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र छात्राओं की विकासखण्ड स्तर पर एवं 3 अक्टूबर को जिला स्तर पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता होगी।