ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

गाडरवारा, योग और संतुलित आहार पर इन्हरवील महिला क्लब का आयोजन

योग और संतुलित आहार पर इन्हरवील महिला क्लब का आयोजन

गाडरवारा । जनसेवा, मानवीय और सामयिक विषयों पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सद्भाव के साथ अपना विशिष्ट योगदान करने सदैव अग्रणी भूमिका निभाने के लिए नगर की युवा पीढ़ी की मातृशक्ति के संगठन इनरव्हील क्लब आफ पिंक पेटल्स की स्थानीय इकाई के तहत आज योग दिवस के अवसर पर योग का आयोजन श्रीसुखदेव भवन में किया गया।इस आयोजन के व्दितीय चरण में संतुलित, पौष्टिक और स्वास्थ्य वर्धक आहार खान पान पर एक संगोष्ठी कर लोगों को प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है और उत्साह के साथ नगर की अनेक महिलाओं ने शामिल होकर अपनी रूचि प्रगट की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री मतीवर्षा समैया, योगाचार्य पिपरिया, विशेष रूप से उपस्थित रही रिमझिम जैन ने संतुलित आहार पर मार्गदर्शन किया । इस मोके पर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती वंदना श्रीकांत राठी, अंकिता जैन सचिव, सुरभि जैन कोषाध्यक्ष, श्रीमती विजेतासिंह, अंजुल जैन, विशाखा कठल, सुरभि अग्रवाल, नेहा सोनी, आदि ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान किया । इस कार्यक्रम की नगर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।

Aditi News

Related posts