गाडरवारा। रूद्र मैदान में राजपूत क्षत्रिय सभा एवं राजपूत युवा शक्ति संगठन व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं महिला इकाई द्वारा प्रति वर्षअनुसार इस वर्ष भी दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें रामायण पाठ, पूजन, शस्त्र पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रावण दहन का आयोजन किया जायेगा। गाडरवारा राजपूत छत्रिय सभा ने नगर वासियों से अपील की है कि नगरवासी एवं आसपास के क्षेत्रवासी अपने सभी इष्ट मित्रों एवं सपरिवार सहित रूद्र मैदान पानी की टंकी के पास अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।