राज्य शिक्षक संघ ने की 25 सितंवर को नरसिंहपुर चलने की अपील
गाडरवारा। राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान किए जाने, 12 एवम 24 वर्षीय सेवा अवधि पूर्ण होने पर कृमोन्नति या समयमान वेतनमान का लाभ दिए जाने, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में शिथिलीकरण कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने, संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नव नियुक्त शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष कर शत प्रतिशत वेतन भुगतान किए जाने संबंधी आदि प्रमुख मांगों के समर्थन में राज्य शिक्षक संघ जिला इकाई नरसिंहपुर द्वारा जिलाध्यक्ष राज्य शिक्षक संघ अजीत जाट एवम जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा प्रमेंद्र जाट के नेतृत्व में 25 सितंबर दिन रविवार को अपरान्ह 2:00 बजे से जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में धरना प्रदर्शन एवम रैली का आयोजन कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिलाधीश महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौपा जायेगा।क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम एन पी एस प्राप्त अन्य विभाग के सभी कार्मिकों से 25 सितंबर दिन रविवार को अधिक से अधिक संख्या में अपरान्ह 2:00 बजे जनपद मैदान नरसिंहपुर पहुंचने की अपील प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेंद्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, महेश बैरागी, लक्ष्मीकांत कौरव, दौलत पटैल सहित अन्य पदाधिकारियों ने की है। उक्ताशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटैल ने दी है।