गाडरवारा । राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा बीते रविवार को प्रात: 10.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक नगर के परीक्षा केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा के लिए विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में दर्ज कुल 250 छात्र छात्राओं में से 160 उपस्थित एवं 90 अनुपस्थित, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में दर्ज 90 छात्र छात्राओं में से 65 उपस्थित एवं 25 अनुपस्थित एवं विकासखंड चीचली हेतु उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में दर्ज 200 छात्र छात्राओं में से 145 उपस्थित एवं 55 अनुपस्थित , शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में दर्ज 130 छात्र छात्राओं में से 108 उपस्थित एवं 22 अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की परीक्षाओं के संचालन हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में प्रभारी प्राचार्य जयमोहन शर्मा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में प्राचार्य अनूप शर्मा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में प्रभारी प्राचार्य के के वर्मा को केंद्र अध्य्क्ष बनाया गया था। इसके अलावा बीईओ प्रतापनारायण सहित अन्य अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।