रोटरी क्लब आफ गाडरवारा द्वारा की गई !सहायता
गाडरवारा !रोटरी क्लब गाडरवारा से निवेदन किया गया! कमलेश कहार ,नरेश कार द्वारा ,यह गाडरवारा नदी मोहल्ला निवासी हैं ,नरेश की पत्नी श्रीमती नैना कहार की डिलीवरी होनी थी! परंतु किसी कारणवश उन्हें नरसिंहपुर रेफर किया जा रहा था !और डिलीवरी में कोई परेशानी भी आ रही थी! जिसके चलते कहार परिवार बहुत परेशान ब डरा हुआ था! रोटरी क्लब तुरंत हरकत में आया और रोटे.नीलेश साहू ने वरिष्ठ रोटे.श्री महेश रघुवंशी जी को फोन करके सूचना दी !और पेशेंट का नाम बताया, रोटे.महेश रघुवंशी जी ने तुरंत हॉस्पिटल में जानकारी लेते हुए! डॉ.बबीता मैडम से फोन पर बात करके उस पेशेंट की नॉर्मल डिलीवरी करवा दी गई !और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं !नरेश कहार, कमलेश कहार ,श्रीमती नैना कहार द्वारा डॉ.बबीता मैडम एवं स्टाफ व रोटरी क्लब को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया! क्लब मीडिया प्रभारी श्री नीलेश साहू ने हॉस्पिटल जाकर स्थिति का जायजा भी लिया! उक्त जानकारी रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई!