गाडरवारा! रोटरी क्लब के द्वारा श्री वृंदावन गार्डन के बाहर 4 पौधे कदम के रोपित किए, जिन्हें पौधों से वृक्ष बनाने की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ रोटरी क्लब ने रोपण किया!
गाडरवारा को हरा भरा एवं मौसम को अनुकूल बनाने में वृक्षों का बहुत बड़ा योगदान है ! क्यों ना हम सब मिलकर गाडरवारा को हरा-भरा करने में सहयोग प्रदान करें!इसी भावना के साथ रोटरी क्लब ने आज चार पौधे कदम के रोपित किए ! इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव एवं सुरेंद्र साहू ,मनोज बसा शरद मौला सरिया ,संजय गुप्ता, अशोक राजपूत ,अरविंद रघुवंशी, नीलेश साहू व रोटरी क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे!उक्त समाचार रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दिया गया!