रोटरी क्लब के माध्यम से पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पुण्यतिथि पर किया !चिकित्सा शिविर का आयोजन
गाडरवारा! रोटरी क्लब गाडरवारा के पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.रोटे.उमाशंकर जी दुबे ने अपने पिता जी स्व श्री बाबूलाल जी दुबे की दसवीं पुण्यतिथि पर गाडरवारा शासकीय हॉस्पिटल में मानव सेवा संघ के माध्यम से खिचड़ी वितरण एवं ग्रह ग्राम कोठिया (लिलवानी )में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया! जिसमें लगभग 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, दवा का वितरण किया गया !इस कार्यक्रम में रोटे.डॉ उमाशंकर जी दुबे ,डॉ अरविंद जी जैन एवं उनकी टीम से कंपाउंडर श्री आकाश मांझी एवं श्री नारायण यादव व रोटरी क्लब गाडरवारा अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष अशोक राजपूत जी राजेश तिवारी , ग्राम सरपंच श्री बृजेश परोसी , पूर्व सरपंच श्री चौधरी गिरजा शंकर जी,पंडित बोहरे, चंद्रेश दुबे, ग्रजेश दुबे एवं ग्रह ग्राम निवासी उपस्थित रहे !उक्त जानकारी रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई!