28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,रोटरी क्लब द्वारा 20 वर्ष पूर्ण होने में और मेरी रोटरी पर प्रकाश डाला गया एवं आज के परिपेक्ष में पत्रकारिता पर विस्तृत परिचर्चा आयोजित

गाडरवारा । रोटरी क्लब द्वारा 20 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में रोटेरियन बलदीप मैनी  (पूर्व आयुक्त नि:शक्त जन आयोग म.प्र.)व वरिष्ठ पत्रकार सीनियर एग्जीक्यूटिव आजतक, तेज चैनल के प्रमुख, टाइम्स नाउ के पूर्व संपादक संजय सिन्हा एवं रोटेरियन राजीव चतुर्वेदी जबलपुर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम रोटी क्लब गाडरवारा द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान श्रीफल, साल ,मोमेंटो पुष्पगुच्छ से किया गया । तदुपरांत मुख्य अतिथि  राजीव चतुर्वेदी द्वारा मैं एवं मेरी रोटरी पर प्रकाश डाला गया। उसके उपरांत संजय सिन्हा वरिष्ठ पत्रकार द्वारा आज के परिवेश में पत्रकारिता पर विस्तृत रूप से पत्रकारिता को परिभाषित किया गया । उसके उपरांत रोटे.बलदीप द्वारा रोटरी इंस्टिट्यूट के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाश डालते हुए स्पेशल चिल्ड्रन व उनके कार्यक्रमों के बारे में समस्त रोटरी क्लब को विस्तृत रूप से परिभाषित किया। इस कार्यक्रम में आज नए 8 रोटेरियन सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की जिन्हें रोटे.बलदीप मेनी जी ने रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया । सर्व प्रथम प्रशांत विक्रम सिंह (BM UBI)  संजय सोनी,  प्रतीक साहू, रामकुमार चौकसे, आयुष पाठक, श्यामा नंदन (BM SBI)  संजय गुप्ता, विनीत सोनी  को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटे.मिनेंद्र डागा द्वारा किया गया । सह संचालन नीलेश साहू द्वारा किया गया,एवं रोटे.मनीष जयसवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में समस्त पत्रकार बंधु, रोटरी क्लब गाडरवारा ,कदम संस्था, मां बिजासन इंस्टिट्यूट , हेल्पिंग हैंडसंस्था,साईं श्रद्धा समिति,साईं सेवा समिति,मानव सेवा संघ, लाफ्टर क्लब, आदि संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।

Aditi News

Related posts