गाडरवारा। नगर के इंद्रा वार्ड की त्रिवेदी कालोनी में खाली जगह पर बेतहाशा गंदगी से वार्डवासी परेशान है। कालोनी में खाली जगह पर घरों का गंदा पानी एकत्रित होता है जिसके चलते झाड़ियां उग आई है। वार्डवासी शिक्षक टीकाराम कोरी ने बताया की गंदे पानी का जमाव काफी गहराई में है जिसके चलते जहरीले जीव जंतुओं की आवाजाही वहां शुरू हो जाती है जो लोगो के घरों में भी घुसने लगते है। गंदे पानी की बजह से मच्छर भी पनप रहे है।वार्डवासी संजीव दुबे ने बताया की हम लोगो ने नगर पालिका में भी गंदे पानी के भराव की जानकारी दी नपा के कर्मचारी देखने भी आये लेकिन तत्सबन्ध में उनके द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण हम लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वार्डवासी कनछेदी अवस्थी, सोबरन मेहरा, खेमचंद साहू, अनिल यादव, कमल पटेल, रघुवर पटैल, आलोक शर्मा, कनछेदी धानक, कमलेश कौरव सहित अन्य ने नपा प्रशासन से एकत्रित गंदगी एवं झाड़ियों की सफाई की मांग की है ताकि वार्डवासियों को समस्या से निजात मिल सके ।