गाडरवारा। विगत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी के चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं बीआरसी चंदन शर्मा की मौजूदगी में विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई (बीपीएमयू ) की बैठक का आयोजन किया गया। बेठक में सभी शिक्षको से समर्थन फॉर्म भरने, व्हाट्सएप बेस्ड असेसमेंट में अधिक से अधिक बच्चो का पंजीयन कर क्विज में भाग लेने के लिए अभिप्रेरित करने, फीडबैक फॉर्म भरने के निर्देश दिए गए । बैठक में बीएसी योगेन्द्र झारिया द्वारा बताया गया कि मुहल्ला क्लास में बच्चो के द्वारा किये जा रहे अभ्यास कार्य की विधिवत जांच कर चाइल्ड ट्रैकर की मदद से बच्चों की प्रोग्रेस की स्थिति की आकलन करे। बीएसी संदीप स्थापक ने शालाभवन पुताई, मरम्म्त कार्य, निर्माणाधीन हैंडवाश यूनिट, प्रतिभा पर्व एवं माह फरवरी वर्कशीट के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी दी एवं बीएसी मनीराम मेहरा ने छात्रवृति हेतु प्रोफाइल अपडेशन का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराये जाने की बात कही। मीटिंग में लेखापाल दीपक आरसे, एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, जनशिक्षक नेपाल सिंह झारिया, देवीसिंह कीर,सुरेन्द्र राजपूत, प्रशांत राय, मो.अफसर खान, प्रमोद पठारिया, नागवंशी, रामकिशन अहिरवार उपस्थित रहे।