29.5 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, विकासखण्ड प्रबंधन इकाई की बैठक आयोजित

विकासखण्ड प्रबंधन इकाई की बैठक आयोजित

गाडरवारा। विगत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र चीचली विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक चीचली में संपन्न हुई । उक्त बैठक में बीआरसी डी के पटेल ने कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत समस्त छात्रों की मैपिंग एवम प्रोफाइल अपडेशन , शिक्षकों के वेंडर हेतु आवश्यक जानकारी, कक्षा 5 वी एवम 8 वी के वार्षिक मूल्यांकन तैयारी की समीक्षा, ओलंपियाड में छात्रों के पंजीयन कराने , एम शिक्षा मित्र ऐप पर प्रतिदिवस छात्रों एवम शिक्षकों की उपस्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए बैठक में बी ए सी अरुण दुबे, एम आई एस दीपक श्रीवास्तव ,जनशिक्षक संजय सोनी, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव , नेतराम कौरव, हरिओम स्थापक, घनश्याम मेहरा , गोविंद ताम्रकार ,कैलाश कहार आदि की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts