विकासखण्ड स्तर पर मोगली बाल उत्सव की लिखित परीक्षा आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस मोगली बाल उत्सव के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर शासकीय स्कूलो में जनशिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक की परीक्षा बीटीआई स्कूल गाडरवारा में बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी डी के पटैल , प्राचार्य जयमोहन शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं चीचली ब्लॉक की कनिष्ठ वर्ग की परीक्षा बीआरसी कार्यालय चीचली में बीईओ ए एस मसराम, बीआरसी डी के पटैल एवं वरिष्ठ वर्ग की परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान से संबंधित निधारित 2 घंटे की अवधि का प्रश्नपत्र हल करने दिया गया। परीक्षा उपरांत कॉपियों का मूल्यांकन किया गया जिसमें चीचली विकासखण्ड स्तर पर कनिष्ठ वर्ग के तहत बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिवा कौरव , द्वितीय स्थान सतेंद्र वर्मा , तृतीय स्थान निखिल मेहरा ने हासिल किया । बालिका वर्ग में मनीषा वर्मा ने प्रथम, मानसी कौरव ने द्वितीय एवं नेहा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरुस्कृत किया गया।।साईंखेड़ा ब्लॉक की कापियों का मूल्यांकन होने पर जल्द उनके भी परिणाम घोषित किये जायेंगे। साईंखेड़ा ब्लॉक में परीक्षा के आयोजन में मनमोहन शर्मा , अर्पणा ब्राउन, मधुसूदन पटैल, प्रशान्त पटैल, भानु राजपूत , रोहित वाल्मीकि एवं चीचली ब्लॉक में संजय सोनी, बुलंद कुशवाहा, सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, चंद्रभान धानका, लक्ष्मण नागवंशी, अजय कुमरे , राकेश पटैल ,केलाश कहार आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।