25.1 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु शेक्षणिक संस्थाओं हेतु कार्ययोजना कैलेंडर जारी 

विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु शेक्षणिक संस्थाओं हेतु कार्ययोजना कैलेंडर जारी

गाडरवारा। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी वर्गों के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ सुनीता खंडायत ने शेक्षणिक संस्थाओं में स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु गतिविधि कैलेंडर जारी किया है। स्वीप गतिविधियों के तहत 28 जून को शेक्षणिक संस्थाओं में भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं निर्वाचन पर निबंध प्रतियोगिता, 5 जुलाई को शत प्रतिशत मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक, 7 जुलाई को रांगोली प्रतियोगिता, 12 जुलाई को मेंहदी प्रतियोगिता, 14 जुलाई को लोकगीत कार्यक्रम, 19 जुलाई को स्लोगन प्रतियोगिता, 21 जुलाई को साइकिल रैली, 26 जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता, 28 जुलाई को संगोष्ठियां, 2 अगस्त को मानव श्रृंखला से जुड़े कार्यक्रम मतदाता शपथ के साथ संस्थाओं सहित जन्य चयनित उपयुक्त स्थानों पर कराने के निर्देश दिए गए है।

Related posts