गाडरवारा। सब पढ़े, सब बढ़े , चलो साक्षरता दिवस, पर हम संकल्प लें, किसी को भी निरक्षर , नहीं रहने देंगे, हम सब ठाना है, सबको साक्षर बनाना है इसी उद्देश्य को लेकर 8 सितंबर 2022 विश्व साक्षरता दिवस पर साक्षरता एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज गाडरवारा मैं आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष में साक्षरता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षरता एवं स्वच्छता संबंधी नारे बच्चों के द्वारा लगाए गए शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती चंद्र प्रभा ठाकुर, शिक्षक विनोद कुमार सोनी ,चंद्रिका कौरव ,गीता अग्रवाल ,ज्योति रानी द्विवेदी, मनोरमा ढिमोले ,कुसुम भार्गव ,जन शिक्षक नेतराम कौरव, राजेश ठाकुर और सभी बच्चों एवं जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकों द्वारा लोगों को स्वच्छता एवं साक्षरता हेतु जागरूक किया गया है,।

previous post