वीईओ वीआरसी ने किया शाला का निरीक्षण
गाडरवारा। 15 अगस्त के पावन पर्व पर शासकीय प्राथमिक शाला देवरी का विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनारायण, वीआरसी गिरीश पटेल ,वीएसी संदीप स्थापक और अमित पटेल द्वारा निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पी एम पोषण आहार का निरीक्षण किया आज विशेष भोज रहा जिसमे वच्चो को खीर सव्जी पुडी और लड्डू दिये गये वीआरसी द्वारा किचिन मे जाकर देखा भारी वारिश होने के वावजूद शाला का निरीक्षण किया शाला मे ध्वाजारोहण सरपंच विनीता पटेल द्वारा किया गया इस मोके ग्राम पटैल कोमल सिह, राजेश पटैल ,शिवराज पटैल, मालती वाई , शिक्षक सुरेन्द्र पटेल और क्रष्णकांत कौरव उपस्थित रहे |