गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कठौतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक वियोगी हरि शर्मा को शासकीय सेवा से सेवानिवृति पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में शिक्षको एवं ग्रामवासियों ने पुष्प माला पहनाकर उपहार देते हुए विदाई दी । कार्यक्रम में बीआरसी डी के पटैल ने कहा कि शासकीय सेवा में शिक्षक के पद पर रहकर वियोगी हरि शर्मा जी ने बेहतर कार्य किया । प्राचार्य एम के चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे हमेशा श्री शर्मा जी का सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दलगंजन कौरव द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे नंदन कौरव, रमाकांत कौरव, श्यामलाल कौरव, पदम पटैल , घनश्याम कौरव ,प्रभारी जनशिक्षक नेतराम कौरव, शिक्षक शिवकुमार कौरव, दीपा कौरव , अमित कौरव सहित अन्य उपस्थित रहे।