18 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, शालाओ में मतदाता जागरूकता हेतु मेंहदी लगाकर दिया संदेश

शालाओ में मतदाता जागरूकता हेतु मेंहदी लगाकर दिया संदेश

गाडरवारा। बीते बुधवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 की स्वीप गतिविधियों के आयोजन के अंतर्गत क्षेत्रीय शालाओ में छात्राओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सहित चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम माल्हनवाडा की शासकीय माध्यमिक शाला, ग्राम टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला, ग्राम सिंहपुर छोटा की शासकीय माध्यमिक शाला, ग्राम सेसाडाबर की एकीकृत शाला, ग्राम खमरिया की एकीकृत माध्यमिक शाला , ग्राम हीरापुर की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला, ग्राम उकासघाट की एकीकृत माध्यमिक शाला , ग्राम कान्हरगांव की शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल, ग्राम पनागर के शासकीय हाईस्कूल, ग्राम बसुरिया के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय में छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर मेहंदी प्रतियोगिता में एक दूसरे को मेहंदी लगाई एवं मतदान का महत्त्व बताया ।

Aditi News

Related posts