शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में मनाया गया शिक्षक दिवस गाडरवारा_ सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के जन्मदिन पर जहां पूरा देश शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है वही शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में भी वच्चो के साथ मिलकर शिक्षकों ने डॉक्टर राधाकृष्णन जी की फोटो पर माला अर्पण कर शिक्षक दिवस मनाया और वच्चो को शिक्षक दिवस के वारे मे वताया नन्हे मुन्ने वच्चो ने शिक्षको का सम्मान श्री फल देकर किया इस मोके पर शिक्षक सुरेंद्र पटेल ,कृष्णकांत कौरव एवं ग्राम के देवेंद्र पटेल, शिवराज पटेल उपस्थित रहे ।

previous post