शिक्षको का उमंग कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित
गाडरवारा। स्थानीय बीटीआई स्कूल में 14 एवं 15 जून को दो दिवसीय उमंग कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षको का प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5: 30 बजे तक आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रशिक्षण में साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा ब्लॉक के कुल 92 शासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी शालाओ में से प्रत्येक से एक शिक्षक ने सहभागिता की। विदित हो कि प्रशिक्षण की थीम “बदलाव हम से है-उज्जवल रखी गई थी । डीईओ एच पी कुर्मी के निर्देशानुसार आयोजित प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने कहा कि राष्ट्र के विकास में शिक्षको का अहम योगदान है। मेने हमेशा शिक्षको का सम्मान किया है क्योंकि वे छात्रों के भविष्य को संवारने का कार्य करते है। अपने उदबोधन के उपरांत श्री बसेडिया ने बीटीआई स्कूल प्राचार्य जयमोहन शर्मा एवं नवाचारी उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने उज्ज्वल के वास्तविक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण शिक्षको के लिए बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शासकीय आदर्श स्कूल के प्राचार्य के के वर्मा ने भी अपने उदबोधन ने मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये गए प्रशिक्षण को सराहा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक दीपा कौरव सहित अन्य ने प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा दिया। समापन कार्यक्रम का मंच संचालन मास्टर ट्रेनर आनंद शर्मा द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षक संदर्भ समूह के ब्लॉक समन्वयक व माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल , विनय शंकर शर्मा, प्रशिक्षण के जिला नोडल अधिकारी बी पी पांडे, मास्टर ट्रेनर नीतिका शर्मा भी मंचासीन रहे। उल्लेखनीय है कि 14 जून को प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं पूजन के साथ बीटीआई स्कूल के प्राचार्य जयमोहन शर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन समापन अवसर पर रमसा एडीपीसी जी एस पटैल , मास्टर ट्रेनर आनंद नेमा,कदम संस्था प्रमुख अजय खत्री ने शिक्षकों को संबोधित किया । प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी शिक्षको को प्रमाण पत्र एवं शुरुआती दिन ईको क्लब एवं उज्ज्वल मार्गदर्शिका प्रदान की गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिक्षको द्वारा अपने अपने समूह के साथ अलग अलग विषयो पर सत्र का संचालन किया गया।