गाडरवारा। बीते मंगलवार को समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अनुकरणीय पहल करते हुए स्कूल में अध्ययनरत स्वयं की बेटी के जन्मदिन के अवसर पर निजी खर्चे पर शाला के सभी 200 बच्चों को मास्क वितरित किये। उक्त अवसर पर उन्होंने मास्क वितरित करते हुए बच्चों से कहा की स्कूल भले ही खुल गए हों लेकिन अभी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा टला नही है। कोरोना से बचाव हेतु बच्चे प्रतिदिन मास्क लगाकर स्कूल आएं एवं अपने घर परिवार के सदस्यो, अपने आसपास रहने वाले लोगो को भी मास्क पहनने को कहें। मास्क वितरित करते समय संस्था के शिक्षक
दशरथ प्रसादजाटव, सुरेश चौहान, विवेक नाईक , श्रीमती लता कहार सहित अन्य उपस्थित रहे।
previous post