शिक्षक संदर्भ समूह की ब्लॉक कार्यकारिणी गठित
गाडरवारा। जिले में नवाचारी शिक्षको के प्रोत्साहन की दिशा में कार्य कर रहे शिक्षक संदर्भ समूह की साईंखेड़ा ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित हो गई है। ब्लॉक के साईंखेड़ा ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल ने प्रदेश समन्वयक डॉ दामोदर जैन , जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं जिला सह समन्वयक सुश्री निर्मला मेहरा की सहमति से घोषित नवगठित कार्यकारिणी में माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती प्रियंका अग्रवाल को ब्लॉक सह समन्वयक एवं 50 से अधिक क्षेत्रीय नवाचारी शिक्षको को कार्यकारिणी में सदस्य बनाया है। ब्लॉक समन्वयक श्री पटैल ने ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से शिक्षाविद गिजु भाई के विचारों को आत्मसात कर अपने अपने स्कूलो में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाते हुए स्कूलो को आनंदघरों में परिवर्तित करने की अपील की है जिससे कि बच्चे बेहतर माहौल में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें।