शिशु मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
गाडरवारा ।स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नर्मदा कालोनी में विध्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा योजना के तहत परिषद महाकौशल प्रांत के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और आलेख वाचन का कार्यक्रम पालक प्राचार्य दिनेश शर्मा की देख रेख में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें नरसिंहपुर, करेली, चीचली, गोटेगांव, व गाडरवारा विध्दालय के भैया बहनों ने भाग लिया । कार्यक्रम के सभी पक्षों निरीक्षण, मार्गदर्शन, निर्णायक कार्य में श्रीसुनील शर्मा महाविद्यालय प्रोफेसर व विधत परिषद के प्रमुख, श्री राजोरिया जी ब्लाक शिक्षा विभाग, दीपक स्थापक विज्ञान व्याख्याता, जिला विज्ञान प्रमुख शिशु मंदिर श्री कैलाश जी साहु नरसिंहपुर का सक्रिय सहयोग के साथ सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति पर यथोचित मार्गदर्शन करते हुए उत्साहित किया गया ।वहीं दूसरी ओर शिशु मंदिर गाडरवारा के कोषाध्यक्ष श्री संतोष जी शर्मा डेरी वालो, सचिव देवकिशन सोनी मुन्ना भैय्या ने भविष्य में अपेक्षाकृत अधिक मेहनत के साथ प्रदर्शन करने की प्रेरणा सहित आशीष प्रदान किया ।स्थानीय विध्दालय के सभी आचार्य, सेवा सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगदान किया ।