गाडरवारा ।सर्व धर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत स्थली ताज कृपादरबार गाडरवारा में मोहर्रम त्योहार की श्रृंखला में सरकार ताजुल औलिया बडे सरकार, दादाजी केशवानंदजीधूनी छोटे सरकार, सिध्द मातेश्वरी और मंझले सरकार का झंडावंदन दरबार के संरक्षक श्रीप्रभाकररावजी डहाके अध्यक्ष ताज दरबार बाकी शरीफ नागपुर वालो के करकमलो से दरबार के संस्थापक स्वर्गीय नासिर मासाब व्दारा स्थापित परम्पराओं के तहत किया गया ।झंडा वंदन के उपरांत नियमित पूजा अर्चना के तहत ताजुल औलिया को सेहरा बंदी और सभी समकालीन परमहंसी महासंत दादाजी केशवानंदजीधूनी वालो, शिरडी के साई बाबा, गजानन महाराज शेगांव को फूल-माला चंदन इत्र प्रसादी अर्पित की गई ।कार्यक्रम के अंतिम चरण में भंडारा किया गया जिसमें बच्चों के अलावा श्रध्दालुजन शामिल हुए ।संरक्षक श्री डहाके जी के अलावा नागपुर से सरकार ताजुल औलिया के अन्यन्य सेवक श्री नारायण जी गिरी, और स्थानीय दरबारियों सर्व श्री महेश नेमा, अशोक मोलासरिया, सुरेन्द्र सोनी, हेमन्त परचानी, विमलेश प्रजापति, टनटूदादा प्रधान अर्चक, परषोत्तमदास पलोड, रामकृष्ण श्रीवास, रामकुमार श्रीवास, श्रीमती कामिनी निगम, देवेन्द्र पालीवाल गयाप्रसाद कुशवाहा आदि शामिल थे ।

next post