संकुल प्राचार्यो ने किया निरीक्षण
गाडरवारा_ विगत दिवस शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के संकुल प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे एवं शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल बनवारी के प्राचार्य आनंद चौक से ने कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार अपने-अपने संकुलो के सभी स्कूलों का विधिवत निरीक्षण किया स्कूलों में पंखे एवं ट्युलाइट की व्यवस्थाओं को देखा इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला देवरी का भी निरीक्षण किया गया जहा संकुल प्राचार्य ने व्रक्षारोपण किया और वायूदूत पर फोटो अपडेट की साथ शिक्षको ने आम का पौधा भेट किया , शिक्षक सुरेंद्र पटेल एवं कृष्णकांत कौरव उपस्थित मिले