सकल दिगंबर जैन समाज व्दारा सर्व धर्म विनयाजंलि सभा का आयोजन 25 फरवरी को
गाडरवारा । शहर में धर्म प्रभावक, जिन दीक्षा प्रदाता, अनेक ग्रंथ के रचयिता, चिरकालीन सूर्य संत शिरोमणि परम पूज्य भगवान आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज महाराज के समाधि से देवलोक गमन पर विनयांजलि सभा का आयोजन 25 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 2:00 पुरानी गल्ला मंडी में सकल दिगम्बर जैन समाज व्दारा आयोजित की जा रही है । नगर की सर्वधर्म समाज से विशेष आग्रह है कि भावभीनी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर आचार्य श्री के प्रति विनयाजंलि अर्पित करें।