सांगई में कन्या पूजन कर किया सम्मान
गाडरवारा। गत दिवस नवरात्रि की पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकम में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने साथी शिक्षको देवेंद्र ठाकुर एवं श्रीमती किरणलता ठाकुर के सहयोग से शाला एवं आंगनबाड़ी की लगभग 100 देवीतुल्य कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट करते हुए उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षको द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा कि कन्याएं सदैव पूज्यनीय होती है । नवरात्रि में देवी स्वरूप कन्याओं के पूजन से आत्मीय प्रसन्नता होती है। कन्या पूजन के पुनीत कार्य में संस्था के प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक, माध्यमिक शिक्षक दशरथ प्रसाद जाटव, प्राथमिक शिक्षकों सुरेश चौहान, विवेक नाईक , लता कहार एवं पुरुषोत्तम मेहरा ने भी सहभागिता दी