गाडरवारा। गत दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को खेल दिवस से जुड़ी जानकारी दी गई । इस मौके पर संस्था के प्रधानपाठक धनराज सिंह धानक एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को स्कूल में 5 सितंबर शिक्षक दिवस मनाए जाने एवं प्रति माह कक्षावार सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र -छात्रा को स्टार लगाकर सम्मानित किए जाने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक दशरथ प्रसाद जाटव सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।