नरसिंहपुर । कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए गाडरवारा अनुभाग में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री प्रमोद सेनगुप्ता के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान संचालन करते पाये जाने पर 6 दुकानें सील की गईं।
निरीक्षण के दौरान सालीचौका में मोना मैचिंग सेंटर, नामदेव गारमेंट्स एवं नमामि मोबाइल शॉप को, चीचली में नीलेश किराना एवं आदिशक्ति किराना दुकान को और गाडरवारा में हैप्पी शू सेंटर मन्नत कॉम्प्लेक्स को सील किया गया। इन दुकानों का पंचनामा तैयार कर सील करने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान सालीचौका एवं चीचली में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री प्रमोद सेनगुप्ता, तहसीलदार श्री राजेश मरावी, सालीचौका चौकी प्रभारी श्री पीयूष साहू, चीचली थाना प्रभारी श्री अजय खोब्रागड़े और गाडरवारा में थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह बघेल के साथ राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका का अमला मौजूद था।