सी एम राइज स्कूल मे मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती
गाडरवारा। रविवार को साईंखेड़ा के सीएम राईज विद्यालय में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी कि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सी के विश्वकर्मा, माध्यमिक प्रधानपाठक सरदार सिह राजपूत, प्राथमिक प्रधानपाठक भाईजी चौधरी द्वारा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई । कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किऐ, कार्यक्रम को संबोधित करते हए प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा ने कहा कि हम सभी को दोनों महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम में जी के मेहरा,कीर्तिवर्धन भदौरिया, भानु राजपूत, बसेडिया मैडम, मीना अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम मे मनीषा चौकसे, सरोज सिलावट एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोहर पटेल एवं आभार मोनिका राय ने व्यक्त किया