सूजल मित्तल सम्मानित
गाडरवारा । गत दिवस अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा बांके बिहारी मंदिर में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा नगर के बीजासेन वार्ड निवासी मेधावी छात्र सूजल मित्तल को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि सूजल मित्तल बीजासेन वार्ड निवासी विजय मित्तल के पुत्र है। इन्होंने शेक्षणिक सत्र 2020- 21 की सीबीएसई 12 वी बोर्ड की परीक्षा मे कामर्स संकाय से दक्ष स्कूल मे 94 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज को गौरवांवित किया था। श्री मित्तल वर्तमान में बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र है एवं वो सीए की तैयारी भी कर रहे है। उनके सम्मानित होने पर उनके ईष्ट मित्रों व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।