सेवानिवृति पर दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कठौतिया की शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक मुकेश कुमार साहू को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने शिक्षको ने शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर विदाई दी । विदाई कार्यक्रम में संकुल कठौतिया के प्राचार्य एम के चक्रवर्ती ने कहा कि मुकेश साहू जी ने 3 मार्च 1987 से इसी स्कूल में शासकीय सेवा शुरू की थी एवं अब इसी स्कूल से वह सेवानिवृत हो रहे है जो कि प्रसन्नता की बात है। इनका संपूर्ण सेवाकाल निर्विवाद रहा है। कार्यक्रम का मंच संचालन नेतराम कौरव एवं अंत मे आभार प्रदर्शन रामकुमार दुबे ने किया। विदाई कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष विमलेश कुशवाहा, उत्तम सिंह विश्वकर्मा, दीपा कौरव, शिवकुमार कौरव, जितेंद्र रामटेके, विमल दुबे, रमेश खंगार, मीना पटैल, विनीता ठाकुर, रविशंकर विश्वकर्मा, अंतराम श्रीवास , सत्येंद्र द्विवेदी,राधा ठाकुर , शिवकुमारी कौरव, शिवदयाल साहू, हेमराज सिंह कौरव, कौशल ठाकुर,आशा कौरव एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।