सेवा सप्ताह के तहत शाला मे की साफ सफाई.
गाडरवारा _ विगत दिवस सेवा सप्ताह के तहत शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में शिक्षकों ने शा ला जी साफ सफाई की शाला में आकर शाला के आसपास उगे हुए घास को साफ किया और शाला के लैट्रिंग बाथरूम को भी शिक्षकों ने साफ किया,शाला को हमेशा ही स्वच्छ रखने के लिए रोज ही शाला की साफ सफाई की जाती है , इस मौके पर शिक्षक सुरेंद्र पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे|