गाडरवारा। बढ़ती कोरोना महामारी को नियंत्रण करने और लोगों को सुरक्षित करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा द्वारा नगर में सैनिटाइज करने का कार्य पुरानी गल्ला मंडी से शुरू किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अशोक जी काबरा, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेश जी जैन, मंडल अध्यक्ष रुपेश जी राय, सतीश जी सैनी, विधायक प्रतिनिधि बंटू जी गुप्ता, सुभाष जी राय, उमा जी गुप्ता, अनिल जी साहू, शरद जी साहू, रेवा रामजी कोरी, टिंकू जी राजपूत, अखिलेश जी गुप्ता, महमूद जी पहलवान उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर पालिका सीएमओ ए पी सिंह जी की भी उपस्थिति रही।आज जवाहर, जगदीश, राजीव, शिवाजी वार्ड की हर गली कूचे में सैनिटाइज का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इन वार्डों के कार्यकर्ताओं एवं वार्ड के जागरूक वासियों से ब्लॉक कांग्रेस का निवेदन है कि सेनीटाइज करवाने में मदद करें।