स्कूली बच्चों को लगेंगे डीपीटी एवं टी डी के टीके
16 अगस्त से होगी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
गाडरवारा। क्षेत्र के स्कूलो एवं आंगनबाडियों में 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को डी पी टी / टी डी के टीके लगाने के अभियान की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है। 31 अगस्त तंक चलने वाले महाअभियान में मुहिम चलाकर टीके लगाए जाएंगे। बीते दिवस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से स्थानीय एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बेठक में उन्होंने कहा कि टीके लगने योग्य बच्चों की बाकायदा सूची बनवाकर टीकाकरण किया जाए। स्कूलों में बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाए एवं टीकाकरण की मॉनिटरिंग हेतु ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। टीकाकरण की बाकायदा विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्दश भी एसडीएम ने दिए।