28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, स्कूलों में हुआ शाला प्रबंधन समितियों का गठन

गाडरवारा। स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में बेहतर प्रबंधन और शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के लिए क्षेत्र की सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित संयुक्‍त माध्‍यमिक स्कूलों में शाला प्रबंधन समितियों का गठन राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार बीते बुधवार को किया गया । विदित हो की शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शाला प्रबंधन समितियों का गठन किया जाता है। ये समितियां बच्चों के शाला नामांकन, नियमित उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अधोसंरचना कार्यों के साथ बच्चों के बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण भमिका निभाती हैं।
इन समितियों का कार्यकाल आगामी 2 शैक्षणिक सत्रों के लिए निर्धारित होगा। गठित हुई शाला प्रबंधन समितियों के 18 सदस्यों में शाला में अध्ययनरत् बच्चों के पालक, शाला के प्रधान शिक्षक, वरिष्ठतम् महिला शिक्षिका तथा स्थानीय वार्ड के पंच/पार्षद या स्थानीय निकाय के सरपंच/अध्यक्ष/महापौर द्वारा नामित अन्य वार्ड की एक महिला पंच/पार्षद के रुप में निर्वाचित जनप्रतिनिधि को शामिल किया गया। इन समितियों के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का चयन विद्यार्थियों के अभिभावकों में से किया गया। वहीं शाला के प्रधान पाठक समिति के सचिव बनाये गए। उल्लेखनीय है की शासन द्वारा शाला के स्थानीय प्रबंधन के अधिकार भी इन समितियों को सौंपे गए हैं।

Aditi News

Related posts