स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
गाडरवारा ।नेहरू युवा केंद्र नरसिंहपुर के तत्वाधान में गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ-सफई एवं वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया साथ ही शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक सुश्री स्मिता दांडे,सुभाष उदैनिया ,रामस्वरूप कौरव, संजय पाठक मेंटर्स एवं नेहरू युवा केंद्र से स्वप्निल बड़ौदा नवांकुर चयनित संस्थाएं के पदाधिकारी रामेश्वर वर्मा, रामकृष्ण राजपूत, नीरू राजपूत ,संतोष नागौद, मुकेश मेहरा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।