गाडरवारा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शासकीय स्टेशन गंज माध्यमिक शाला में स्वच्छता की पाठशाला आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने स्वच्छता पर अपने विचारों को साझा किया ।शिक्षकों द्वारा छात्रों को बताया गया कि स्वच्छता क्यों जरूरी है जिस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। रोगों से कैसे बचा जा सकता है ,कौन-कौन सी वस्तुओं को हमे किस स्थान पर रखना जरूरी है । शरीर की स्वच्छता, कपड़ों की स्वच्छता, निवास स्थान की स्वच्छता, कमरे की स्वच्छता ,किचन की स्वच्छता ,सोने के कपड़े की स्वच्छता, शाला परिसर की स्वच्छता , शौचालय, की स्वच्छता एवं अन्य प्रकार की सभी स्वच्छताओं को हम अपने दैनिक दिन चर्या मे कैसे निरंतर बनाए रखे इस विषय पर विस्तार पूर्वक छात्रों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। प्रतिदिन ,साप्ताहिक और मासिक साफ सफाई का ध्यान कैसे हमें रखना चाहिए इस पर भी प्रकाश डाला गया ।