गाडरवारा । भाजपा के वरिष्ठ नेता, चौगान मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि अशोक भार्गव के पिताजी स्वर्गीय श्री दुर्गा प्रसाद जी भार्गव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को अस्पताल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई साथ ही मरीजों को फल एवं खिचड़ी का वितरण किया गया । श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित जनों ने श्री भार्गव द्वारा किए गए सामाजिक एवं जन हितेषी कार्यो का स्मरण किया गया तथा उनके पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया । इस दौरान अशोक भार्गव स्नेही स्वजनों के अलावा ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।