स्वानंदी क्लब द्वारा 10 पौधे लगाए गए
गाडरवारा _ डॉक्टर स्वाति कुरचानिया द्वारा स्वानंदी क्लब द्वारा गाडरवारा की हाईवे सिटी कॉलोनी में रविवार की शाम को 10 पौधों का पौधा रोपण किया गया इस मौके पर डॉक्टर कुरचानिया मैडम द्वारा कहा गया कि देश एवं प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है इसी के तहत गाडरवारा की हाईवे सिटी कॉलोनी में अनवरत पौधारोपण जारी है इसी के तहत रविवार की शाम को स्वानंदी क्लब द्वारा 10 पौधों का पौधारोपण किया गया डॉक्टर मेडम द्वारा दस ट्री कार्ड दिए गए एवं साथ पौधे भी दिए गए इस मौके पर शिक्षक सुरेंद्र पटेल जोकि हमेशा जी पौधा रोपण करते रहते हैं कहा हमेशा पौधारोपण करना जरुरी है जन्मदिन पर पौथा लगाये , साथ ही कृष्णकांत दुबे शिवकुमार तिवारी, पवन पटेल एवं हाईवे सिटी के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे |