हाईस्कूल चिरहकलां में पौधारोपण के साथ हर घर तिरंगा अभियान का दिया संदेश
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत समीपी ग्राम चिरहकलां के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षको ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कर विभिन्न पौधे लगाये । इस अवसर पर ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं को देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ध्वज संहिता का पालन करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर मे तिरंगा लगाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर शाला के प्रभारी खीर सागर मेहरा, नारायण पटैल , बसंत किरार एवं आरिका सिजारिया सहित स्कूल के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।