26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, 18 बर्षीय युवा विवेक श्रीवास की दिन दहाड़े निर्मम हत्या के विरोध एवं पीड़ित बिधवा माँ को पट्टा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सर्वसमाज एकता की धरोहर है

गाडरवारा। विगत दिवस सेन समाज के 18 बर्षीय युवा विवेक श्रीवास की दिन दहाड़े निर्मम हत्या के विरोध एवं पीड़ित बिधवा माँ को पट्टा की मांग गाडरवारा के भगत सिंह फैंस क्लब के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।ज्ञापन में सेन जागृति संघ से अभिषेक सराठे,आकाश सेन एवं भगत सिंह क्लब से माधव सोनी,शेखर गुर्जर,राजीव नीरस,अमन रैकवार,निखिल सोनी,अभिषेक कोरी,रवि कुशवाहा,देवू साहू बड़ी संख्या में युवा जन उपस्थित रहे।

Related posts