901 वे सप्ताह हुआ पौधारपण
गाडरवारा । जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 901वें सप्ताह का पौधारोपण आदर्श स्कूल( जनता स्कूल ) के सामने संपन्न हुआ । जिसमें – मिनेन्द्र डागा, श्रीमती रागिनी सोनी, श्रीमती सीमा अवस्थी,श्रीमती रीना मुरारी साहू,श्रीमती अर्चना जैन श्रीमती दुर्गेश नंदिनी साहू ,कुमारी महक चौरसिया, कुमारी निधि शर्मा ,कुमारी वीरा जैन, चिरंजीव वासव साहू ,चिरंजीव स्नेह साहू ,विवेक मूंदड़ा ,व कुमारी पूर्वा पाठक के जन्म दिवस के अवसर पर पौधा रोपित हुआ ।काशीराम रैकवार की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर वोलते हुये मिनेन्द्र डागा ने कहा पोधारोपण करने मे वहुत आनंद की अनुभूति होती है अपने जन्मदिन पर पोधा जरूर लगाये।
इस अवसर पर कदम साथियों मे अजय खत्री,अनूप जैन ,जुझार सिह कोरव,अशोक राजपूत ,जयमोहन शर्मा ,स्वाति कुरचानिया, सुरेन्द्र पटैल ,राजेन्द्र गुप्ता ,नारायण सोनी ,मनमोहन आरसे, नीलेश साहू, सुनील नीखरा, सुरेन्द्र साहू के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।