ADITI NEWS
हैल्थ

गुना,केसर अस्‍पताल साडा कालोनी सील किया गया

गुना । अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व राघौगढ़ श्री अक्षय ताम्रवाल के नेतृत्‍व में आज केसर अस्‍पताल साडा कालोनी के औचक निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए दस्‍तावेज छानबीन उपरांत अस्‍पताल संचालन अवैध पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्‍काल मेडिकल आफिसर राघौगढ से अस्‍पताल सील करने की कार्यवाही की गयी।
    उक्‍त कार्रवाई के दौरान तहसीलदार श्री सिद्धार्थ शर्मा, आरआई, पटवारी व राघोगढ हेल्‍थ स्‍टाफ उपस्थित रहा।

Aditi News

Related posts