गोटेगांव। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु गोटेगांव श्रेया होटल में क्षेत्र के सम्मानीय राम भक्तों ने उदार हृदय से संघ के पदाधिकारियों को समर्पण राशि भेंट की इस अवसर पर विनोद दिनेश्वर प्रांत प्रचार प्रमुख, विनोद नेमा प्रांत सह संपर्क प्रमुख, आदित्य मोहन पटेल माननीय जिला संघचालक नरसिंहपुर, प्रशांत चौबे जिला प्रचारक एवं नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह जी पटेल , जिला बौद्धिक प्रमुख कमलेश शर्मा जी की उपस्थिति में 11 लाख 30 हजार 1 रुपए की राशि प्रभु श्री राम जी के मंदिर ( अयोध्या ) के लिए समर्पित की गई
सम्मानीय दानदाताओं में – 2 लाख – मणि नागेंद्र सिंह जी पटेल ( मोनू पटेल ), 1 लाख 1 हजार 1 रुपए – संतोष जी दुबे जनपद अध्यक्ष, 1 लाख – श्री मनोज मालगुजार जी कमोद
1 लाख – भास्कर सिंह जी पटेल ( शनि भाई ) नोनी, 1 लाख – श्री राव हेमराज सिंह पटेल कंजई , 1 लाख – सौरभ जी खरया , 51 हजार ज्ञान बर्डिया, 51 हजार मुकेश बिलवार , 51 हजार पंकज चौक से , 51 हजार इंजीनियर देवदत्त पचौरी ( बालाजी ट्रस्ट ), 51 हजार बाल शिक्षा समिति ( श्री बी. डी. सोनी – सचिव ), 51 हजार शक्ति सिंह राजपूत, 51 हजार राजू राजपूत, 51000 सतीश पटेल, 21 हजार अर्जुन सिंह पटेल मालगुजार ( रिमझा ),
उक्त बैठक में नरसिंहपुर विधायक सहित सम्मानित सभी दानदाताओं ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी के जीवन का यह स्वर्णिम समय है कि हम अपनी आंखों से भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण देख रहे हैं और उससे भी अधिक सौभाग्य की बात यह है कि उस निर्माण कार्य में हम लोग अपना अंशदान लगा पा रहे हैं इसलिए समाज के हर वर्ग को इस पुण्य कार्य में उदार हृदय से पूरी श्रद्धा पूर्वक आर्थिक सहयोग समय का सहयोग करना चाहिए
सम्मानीय सभी दानदाताओं का राम भक्तों का संघ की धन संग्रह टोली ने हृदय पूर्वक बहुत-बहुत अभिनंदन किया,एवं ऐसी शुभकामनाएं दी प्रभु श्री राम जी की कृपा सदा सर्वदा आप पर बनी रहे
उक्त बैठक में वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवाजीराव पाटिल, सरस्वती विद्यालय के व्यवस्थापक राजकुमार जैन, अभियान के तहसील प्रमुख आचार्य मनीष पाठक, कार्यालय प्रमुख नर्मदा प्रसाद गुप्ता, संग्रह टोली के सदस्य आशुतोष शर्मा, अनाज दलहन तिलहन संघ से अनुराग जैन ,अरुण राय, शिवाजी ताम्रकार, भी उपस्थित रहे ।