नरसिंहपुर । जिले के गोटेगांव तहसील के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा 31 मार्च को रोको- टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 38 नागरिकों की चालानी कार्रवाई कर 2950 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने 120 नागरिकों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये।