गाडरवारा/श्री देव राम जानकी खिरका मंदिर की बगदरा स्थित गौशाला में आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता का पूजन कर आरती उतारी गई इस अवसर पर गुड़ के लड्डू का प्रसाद गौ माताओं को खिलाया गया । ज्ञात हो कि आज का दिन सत्य सनातन संस्कृति में बड़ा पवित्र दिन माना जाता है आज के ही दिन से भगवान श्री कृष्ण ने गौ माताओं की उदर पूर्ति उनको चराने हेतु वन ले जाने का कार्य शुरू किया था और उनके साथ पहली बार वनगमन किया था । इस अवसर पर बसंत जोशी, सुनील चौधरी बम भोले, प्रवेश राय, प्रशांत पाठक, संजय चौरसिया, मोहित गुप्ता, मुनि बाजपेई, हल्कू ठाकुर सहित गौशाला के लोग उपस्थित रहे।