19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ग्राम नयागांव में 0.500 हेक्टर भूमि को किया अतिक्रमण से मुक्त
अतिक्रमणकर्ता पर थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर।जिले की नरसिंहपुर तहसील के ग्राम नयागांव में 0.500 हेक्टर में अतिक्रमण कर गेहूं की फसल लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर तहसील के मौजा नयागांव प.ह.न. 18 रा.नि.मं. के अंतर्गत ग्राम नयागांव के उमराव पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा के द्वारा खसरा नम्बर 126/1 रकबा 0.500 हेक्टर भूमि में गेहूं की फसल लगाकर अतिक्रमण किया गया था। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री राधेश्याम बघेल, तहसीलदार श्री महेन्द्र पटैल, टीआई थाना ठेमी, राजस्व व पुलिस विभाग के अमले की मौजूदगी में उमराव विश्वकर्मा की खड़ी फसल को जब्त कर हारवेस्टर के माध्यम से काटी गई। जब्त की गई गेहूं की फसल को ट्रेक्टर- ट्राली के माध्यम से नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी में लाया गया, जहां नियमानुसार बोली लगाकर नीलामी की कार्रवाई की गई। नीलामी की राशि 15 हजार 670 रूपये शासन मद में जमा कराई गई।
         अतिक्रमणकर्ता उमराव विश्वकर्मा पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, अवैध जहरीली शराब रखने एवं अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ रखने 3 आरयूपी एक्ट के 9 प्रकरण पंजीबद्ध है तथा 6 प्रकरण प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के पंजीबद्ध हैं। उमराव विश्वकर्मा के बड़े पुत्र जगदीश विश्वकर्मा नयागांव थाना ठेमी का निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना लार्डगंज जबलपुर, केंट जबलपुर एवं थाना ठेमी नरसिंहपुर में चोरी, लूट, हत्या प्रयास, अवैध हथियार रखना, मारपीट, अवैध शराब रखने, जहरीली शराब विक्रय करना, जुंआ खेलने आदि के 23 प्रकरण आपराधिक तथा 16 प्रकरण राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के पंजीबद्ध है तथा अवैध जहरीली शराब बेचने के प्रकरण में जिला जेल नरसिंहपुर में निरूद्ध है।
         उमराव विश्वकर्मा के छोटे पुत्र तुलसीराम उमराव उम्र 43 साल निवासी नयागांव थाना ठेमी के विरूद्ध थाना ठेमी में अवैध हथियार रखने, अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखने, जहरीली शराब रखने एवं विक्रय करने के 9 प्रकरण पंजीबद्ध है तथा 31 प्रकरण प्रतिबंधात्मक के थाना ठेमी में दर्ज है, जो वर्तमान में जहरीली शराब के प्रकरण में जिला जेल नरसिंहपुर में निरूद्ध है।

Aditi News

Related posts