25.1 C
Bhopal
July 17, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

ग्राम मानेगांव में 1.222 हेक्टर व ग्राम निवारी में 2.249 हेक्टर शासकीय भूमि से हटवाया अतिक्रमण

नरसिंहपुर । कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम गाडरवारा सुश्री श्रृष्टि जयंत देशमुख के मार्गदर्शन में गुरूवार को तहसील गाडरवारा के अंतर्गत पटवारी हल्का नम्बर 47 राजस्व मंडल बाबईकला के ग्राम मानेगांव में आबादी एवं सड़क मद की शासकीय भूमि के 1.222 हेक्टर रकबे से अतिक्रमण हटवाया गया। इस भूमि में आटाचक्की, किराना दुकानें एवं कियोस्क बनाकर 6 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। 
         इसी तरह राजस्व निरीक्षक मंडल गाडरवारा के अंतर्गत ग्राम निवारी में अतिक्रमण के 8 प्रकरणों में खसरा क्रमांक 180/ 1/ क की 12.898 हेक्टर रकबे में से अतिक्रमित 2.249 हेक्टर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर ग्राम निवारी के सरपंच के सुपुर्द किया गया। इस दौरान 8 लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया।
         इस दौरान तहसीलदार गाडरवारा व नायब तहसीलदार चीचली, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार एवं पुलिस बल मौजूद था।

Aditi News

Related posts